क्रिकेट ट्रॉयल अंडर-19 : जिले की क्रिकेट टीम की घोषणा जल्द, खिलाड़ियों की यह हुई टेस्टिंग

139
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आज सोमवार को अंडर-19 पुरुष वर्ग का दूसरे दिन का ट्रॉयल चयनकर्ताओं सुनील साह, त्रिलोक सिंह जीना, विजय कुकसाल पर्यवेक्षक वी सी पंत के देखरेख में शुरू हुआ। बारिश से बाधित रहे पहले दिन के 55 खिलाड़ियों ने भाग लिया। दूसरे दौर मे 65 खिलाड़ी ने ट्रॉयल प्रक्रिया मे भाग लिया। अंडर-19 वर्ग के 125 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, चयनकर्ताओं/पर्यवेक्षक ने उनके बल्लेबाजी/गेंदबाजी/विकट कीपर/क्षेत्ररक्षण के द्वारा उनकी योग्यता को परखा।
जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया ट्रॉयल प्रक्रिया गड्स एंड ग्लोरी कमलवागाँजा हल्द्वानी 4 टर्फ विकेट में सवेरे 8 बजे से शुरू हुई , कोषाध्यक्ष पपनै ने बताया ट्रॉयल प्रक्रिया के बाद जिले की टीम की घोषणा दो दिन में कर दी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर एसओजी जारी, 50 जगह होगी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच

इस दौरान सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,विनय साह,लीला कांडपाल, किशन अनेरिया,मनोज पंत, अमित कांडपाल,अमित बिष्ट,राजू नेगी,नीरज भट्ट,विजय आर्या ,रोहित भट्ट मौजद थे।