साइबर ठगों ने बनाई एसबीआई की फर्जी वेबसाइट, रहिये अलर्ट

295
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। लॉकडाउन में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग बढ़ा तो साइबर ठगों की सक्रियता भी बढ़ गई है। अब एसबीआई की फर्जी वेबसाइट बनाकर भी ठगी की जा रही है। लोगों को खाता अपडेट ना होने का मैसेज भेजकर ठगी की कोशिश हो रही है। स्टेट बैंक ने खाताधारकों को इस बारे में सचेत किया है।
साइबर ठग लोगों को मैसेज भेज रहे हैं कि उनका प्रोफाइल पासवर्ड 180 दिनों से अपडेट नहीं हुआ है। इस को अपडेट करने के लिए उनके खाते की सूचना मांगी जा रही है। यह सूचना www.onlinesbi.digital के नाम से बनी वेबसाइट पर अपडेट करने को कहा जा रहा है।

इस वेबसाइट की डिजाइन एसबीआई की नेटबैंकिंग पेज से काफी मिलती है। लोग इस पर जाकर अपनी सूचना भर दे रहे हैं। इसके बाद उनके खाते से पैसे उड़ना शुरू हो जाते हैं। एसबीआई के वरिष्ठ प्रबंधक आरके गौड़ ने बताया कि ठग अकाउंट अपडेट के नाम पर मैसेज भेज रहे हैं। यह ठगी का एक नया तरीका है। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है तो उसको तुरंत डिलीट कर दीजिए। ना तो इस लिंक पर क्लिक करिए और ना ही किसी भी तरह की सूचना दीजिए। कुछ अन्य बैंकों का नाम लेकर भी इस तरह के मैसेज भेजे जाने की शिकायतें मिली हैं।