बर्थडे पार्टी में एसडीएम की गाड़ी पर डांस, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

87
खबर शेयर करें -

 बर्थडे पार्टी के दौरान एसडीएम रैंक की गाड़ी पर युवती और युवक द्वारा डांस करने का वीडियो वायरल हो गया। मामला यूपी के झांसी जिले का है। इससे पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई। इस वीडियो में गाड़ी पर सायरन बजता हुआ और लाल-नीली बत्तियां जलती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि उस पर युवक और युवती जमकर ठुमके लगा रहे हैं। यह गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीआईडीए) के ओएसडी (एसडीएम रैंक) अधिकारी के नाम पर थी।

घटना सोमवार रात की है, जब शाहजहांपुर के तालौड़ गांव में एक परिवार में बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। पार्टी में बार बालाओं को बुलाया गया था और रात के समय डांस शुरू हुआ। इसी बीच, बीआईडीए में तैनात एसडीएम रैंक के अफसर की गाड़ी उनके निजी चालक के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई। गाड़ी पर लगे सायरन और बत्तियों को देख गाड़ी की पहचान की गई, जो कि ओएसडी के नाम पर फर्म से कांट्रैक्ट पर थी।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवती गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस कर रही है, जबकि पास में खड़ा युवक भी उसके साथ डांस करने लगता है। इस दौरान कुछ लोग नोट भी लहराते हुए दिख रहे हैं, जिन्हें युवती ने पकड़ लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया।

एडीएम एफ एंड आर वरुण पांडेय ने बताया कि यह घटना बहुत गंभीर है। गाड़ी का गलत इस्तेमाल किया गया है। चालक ने गाड़ी को निजी कार्यक्रम में इस्तेमाल किया, जबकि वह बीआईडीए के कार्यों के लिए निर्धारित थी। एडीएम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और चालक, फर्म संचालक, और ओएसडी को नोटिस जारी कर दिया गया है।

इसके अलावा, एडीएम ने मामले में शो-कॉज नोटिस भी जारी किया है, जिसमें ओएसडी और फर्म को अपनी सफाई देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने भी इस मामले में तहरीर दी है और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।