काठगोदाम सर्किट हाउस में सीएम के पहुंचने से पहले दिखा खतरनाक सांप, मचा हड़कंप

210
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे। वह यहां से रामनगर में होने वाले भाजपा के चिंतन शिविर में शामिल होने जाएंगे, मगर इससे पहले हल्द्वानी में उन्हें अधिकारियों के साथ काठगोदाम सर्किट हाउस में बैठक करनी है, जिसके लिए वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मगर शनिवार को सीएम के आने से पहले तब हड़कंप मच गया, जब सर्किट हाउस के बरामद में एक सांप घूमता दिख गया।

यह भी पढ़ें : काठगोदाम सर्किट हाउस में सीएम के पहुंचने से पहले दिखा खतरनाक सांप, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

इस दौरान वहां सुरक्षा कर्मियों के साथ कई पत्रकार और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सांप देख हड़कंप मचा तो आनन-फानन में अधिकारियों ने वन विभाग व स्नेक कैचर को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने कहा कि इस समय बारिश का समय है और सर्किट हाउस पहाड़ और जंगल के करीब है, जिससे यह सांप यहां पहुंच गया। हालांकि सांप ज्यादा बड़ा नहीं था, मगर लोग उसे खतरनाक और जहरीला जरूर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।