यहां रेलवे पटरी पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, मचा कोहराम

46
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती मोटाहल्दू से एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां बीती रात टहलने निकले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रेलवे पटरी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, और संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत रेलगाड़ी की चपेट में आकर हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया निवासी बिशन राम आगरी उर्फ बब्लू (53) पुत्र मोहन राम आगरी मंगलवार देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

मोती नगर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने रेल पटरी पर शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी। मौके पर पहुंची लालकुआं पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक कोल्ड ड्रिंक का वाहन चलाता था और उसकी छह बेटियां हैं, जिनमें से एक का विवाह हो चुका है। यह घटना देर रात की प्रतीत होती है, और संभव है कि वह रात को आवागमन करने वाली किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है।