पिथौरागढ़ की जमीं से चीन-पाक पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ज्यादा गड़बड़ की तो …

204
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने जिले के मूनाकोट पहुंचकर शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वीरांगना माताओं-बहनों को प्रणाम के साथ अपने संबोधिन की शुरुआत की। सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते करते हुए कहा कि वो देश के लिए जिंदगी न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में यात्रा का प्रारंभ कर रहे हैं। यात्रा का दूसरा चरण यहां से प्रारंभ हुआ है। उत्तराखंड देवभूमि, तपोभूमि और वीर भूमि है। यहां पर चार धाम हैं और सैन्य धाम पांचवां धाम भी होगा।

उन्होंने (Rajnath Singh) कहा कि, उत्तराखंड की हर गली-हर घर-हर शहर पवित्र धाम है। यहां सैन्य धाम की स्थापना इस पवित्र सोच को दर्शाती है। रक्षा मंत्री ने कहा सैन्य धाम बनाने की सोच का स्वागत है लेकिन सैन्य धाम के निर्माण में औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। सभी शहीदों के घर से मिट्टी सैन्य धाम पहुंचनी चाहिए। सैन्य धाम में सभी का नाम और गांव अंकित होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नौकर का कारनामा- मालिक के 13 माह के बेटे का गला रेत कर झाड़ियों में फेंका

नेपाल, चीन, पाकिस्तान पर भी बोले रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) ने नेपाल के साथ हाल में हुए सीमा विवाद पर भी बोला। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच कभी विवाद नहीं हो सकता। भारत के पड़ोसी चीन भी है, लेकिन कुछ ऐसे पड़ोसी भी होते हैं, जिसको रिश्ता रखना नहीं आता। इसी बीच पाकिस्तान का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि ज्यादा गड़बड़ करोगे तो सीमा के पार जाकर और एयर स्ट्राइक भी कर सकते हैं। हमने दुनिया के किसी देश पर भारत ने कभी हमला नहीं किया, लेकिन अगर कोई भारत की तरह आंख उठाकर देखेगा तो भारत चुप बैठने वाला नहीं है।

धामी को दें 5 साल का मौका

मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि धामी अपने छोटे कार्यकाल में बेहतरीन काम कर रहे हैं। हालांकि, फिलहाल उनको टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है जिसको वो शानदार तरीके से खेल रहे हैं, लेकिन इनको 5 साल का टेस्ट मैच खेलने का मौका देना चाहिए। प्रदेश की जनता से राजनाथ सिंह ने अपील की कि धामी को 5 साल का ‘टेस्ट मैच’ खेलने के बाद इन्हें टेस्ट कीजिए। धामी हमारे महेंद्र सिंह धोनी हैं, वो धोनी की तरह ही अच्छे फिनिशर भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लगातार जल रहे जंगल, वनाग्नि से 436.42 हेक्टेयर जंगल हो चुके स्वाहा

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा , पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम स्थल झोलखेत मैदान में पहुंचने के बाद सबसे पहले शहीदों के स्वजनों से मिले। स्वजनों के लिए अलग से मंच बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर एसओजी जारी, 50 जगह होगी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।