ऊधमसिंह नगर के धान क्रय केंद्रों पर अचानक पहुंची डीएम, पकड़ी यह बड़ी गड़बड़ी। कार्रवाई के आदेश

151
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बाजपुर।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू मंगलवार को अचानक धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण पर निकल पड़ीं। इससे हड़कंप तो मच ही गया, बड़ी गड़बड़ियां भी सामने आ गईं। डीएम ने साफ कहा कि किसान अन्नदाता है, उसके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दास्त नहीं होगी, सीधे निलंबित करने और मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम राजगुरु ने बाजपुर के कई धान खरीद केन्द्रो का निरीक्षण किया। मंगलवार को डीएम अचानक कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगे सहकारिता और भारतीय खाद्य निगम के कांटों पर पहुंची। जहां खाद्य निगम के कांटों पर तोल व भुगतान की व्यवस्था सही सुचारू नहीं मिली। सहकारिता के केंद्र पर पंखे और तीनों कांटे खराब मिले। डीएम इस पर काफी नाराज हुईं। उन्होंने तत्काल इनको सही कराने के निर्देश दिए। डीएम ने तोल काटे, माउचर मशीनों को भी चेक किया। इस दौरान किसानों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनको खरीद का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है। यह शिकायत सहकारिता के केंद्रों पर ज्यादा है। डीएम ने शासन स्तर पर बात कर भुगतान रिलीज कराने का आश्वासन दिया। डीएम मंडी समिति के काटे पर भी पहुंची।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई, तहसीलदार आदि अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार- वाहन से पुलिस ने बरामद की नौ लाख की अंग्रेजी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार