
न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।
दिल्ली में कृषि कानून को रद करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह के घर रविवार को उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश पहुंची। उन्होंने दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि केंद्र सरकार को अब तो अपनी हठधर्मिता छोड़ कर कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस ना लेने एवं किसानों की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैए से व्यथित होकर तराई के किसान श्री कश्मीर सिंह निवासी ग्राम पसियापुर जनपद रामपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे दुखद और क्या हो सकता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना से तराई के किसानों में रोष है, हमारी सरकार से मांग है कि तत्काल किसानों की जायज मांगों पर विचार कर कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए।
Be the first to comment