spot_img

एमएलसी चुनाव में घोषणा पत्र जारी करने वाले पहले प्रत्याशी बने डॉ विनय

बरेली। शिक्षक एमएलसी चुनाव में ताल ठोंक रहे डॉ विनय खण्डेलवाल ने बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हलचल मचा दी है। डॉ विनय घोषणा पत्र जारी करने वाले भी पहले प्रत्याशी बन गए हैं। उन्होंने शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने का वादा किया है।


मृदुभाषी डॉ विनय खंडेलवाल को हर वर्ग के शिक्षक का सहयोग और समर्थन मिल रहा है। विनय ने शिक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य किया है। 18 वर्ष से उनके खंडेलवाल कॉलेज में हर वर्ष बरेली मंडल के माध्यमिक और उच्च शिक्षा के 30 उत्कृष्ट शिक्षकों को गुरु वशिष्ठ पुरस्कार, गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार और गुरु विद्यासागर सागर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

इसके अलावा हर बार जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को उनके द्वारा सम्मानित करने की परंपरा चल रही है। इसके अतिरिक्त वो गरीब विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर पर शैक्षिक छात्रवृत्ति भी प्रदान करते हैं। अब उन्होंने शिक्षकों को उनका हक दिलाने का वीणा उठाया है। वो पहले प्रत्याशी हैं जिन्होंने चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है।

यह है डॉ विनय का घोषणा पत्र

  • वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सरकारी कोषागार द्वारा सम्मानजनक मानदेय दिलाना
  • वित्तविहीन विद्यालयों में सरकारी विद्यालयों की तरह मिड डे मील पुस्तकों की व्यवस्था एवं ड्रेस यूनिफॉर्म का सरकार द्वारा निशुल्क व्यवस्था करवाना
  • शिक्षा विभाग में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को दूर करना
  • सेल्फ फाइनेंसिंग महाविद्यालय के शिक्षकों को विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न कार्यों में समान अधिकार दिलाना
  • सरकारी एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में में खाली पड़े रिक्त पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरवाना
  • माध्यमिक विद्यालयों में मान्यता की धारा में परिवर्तन कराना
  • सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में आवश्यकतानुसार लिपिक एवं चतुर्थ कर्मचारियों की नियुक्ति कराना
  • उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 से पूर्व लागू पुरानी पेंशन नीति को लागू कराना

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!