उत्तराखंड हाईकोर्ट में शुरू हुआ ई-सेवा केंद्र, जल्द अल्मोड़ा में भी खुलेगा, वादियों को मिलेंगे इतने सारे फायदे

478
# 30 percent horizontal reservation to women
खबर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में वादकारियों व अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए ई-सेवा केंद्र शुरू हो गया है। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश अारएस चौहान ने इसका शुभारंभ किया। इस केंद्र से वादियों काे अपने केस की स्थिति और उस पर सुनवाई करने वाले जजों की जानकारी के साथ ही कई सुविधाएं मिलेंगी। इस केंद्र को जल्द ही अल्मोड़ा कोर्ट परिसर में भी शुरू किया जाएगा। इसके बाद राज्य के सभी जिला न्यायालयों में ई-सेवा केंद्र खोले जाएंगे।

रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने बताया कि ई सेवा केंद्र के माध्यम से वादकारियों व अन्य हितधारकों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया गया है। वादकारी अपने केस से संबंधित जानकारी, न्यायमूर्तिगणों के आवक, कोर्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं से भी केंद्र को जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ से हल्द्वानी आ रहे थे चिकित्साधिकारी कि अचानक हो गया इतना बड़ा हादसा और चली गई जान...
ई-सेवा केन्द्र में उपलब्ध सेवाएं
  • वादों की वर्तमान स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख एवं अन्य जानकारी के विषय में पूछताछ
  • ई-कोर्ट मोबाइल एप डाउनलोड करने में सहायता
  • न्यायमूर्तिगणों के अवकाश सम्बन्धी जानकारी
  • न्यायालय के स्थान, वाद सूची एवं वादों की सुनवाई के लिये अन्य विवरण की जानकारी ।
  • उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, उत्तराखंड विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निश्शुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में मार्गदर्शन |
  • ई-कोर्ट परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल रूप में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में पूछताछ और सहायता ।
  • वीसी के माध्यम से वादों की सुनवाई के संबंध में सहायता उपलब्ध कराना।
यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।