भूकंप से कांप उठी उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

472
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in Uttarakhand) के झटके महसूस किए गये हैं। पिथौरागढ़ जनपद में बुधवार रात 12:39 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी गहराई 10 किमी थी। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। जिला मुख्यालय सहित मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया। हालांकि भूकंप से क्षति की कोई भी सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। डीडीहाट के अस्कोट क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले के साथ ही नेपाल में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल आये युवक ने तैश में कर डाली हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर भूकंप आया है। जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा, कांग्रेस समेत इन प्रत्याशियों ने कराए नामांकन

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।