बंगाली समाज के प्रमाण पत्रों से हटेगा पूर्वी पाकिस्तान, सीएम ने की यह घोषणा

177
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, ऊधमसिंह नगर।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि बंगाली समाज के बच्चों के प्रमाणपत्रों में लिखा पूर्वी पाकिस्तान जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला बताया।
मुख्यमंत्री रावत दिनेशपुर स्थित श्री हरिचांद गुरुचंद धर्म मंदिर परिसर में श्री श्री हरिचांद मटुवा सेवा समिति की ओर से स्व.स्वामी गोपाल महाराज ब्रह्चारी की श्रद्धाजलि सभा में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देवभूमि संत महात्माओं की भूमि है। यहां देवता भी वास करते हैं। स्वामी गोपाल महाराज ने एकसूत्र में पिरोने का काम किया है। वह हमेशा सभी के लिए अनुकरणीय रहेंगे। इस दौरान शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय, विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने घोटा पति का गला, अस्पताल ले जाने पर उठ गया हत्या के रहस्य से पर्दा