उत्तराखंड के फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों में छापामारी

31
खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में हुए अब तक के सबसे बड़े ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांच राज्यों में कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम, और पंजाब के लुधियाना सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, सरकारी वकील, और कुछ बिल्डरों के खिलाफ की जा रही है। इसके तहत देहरादून शहर के दो बड़े बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

जुलाई 2022 में देहरादून में इस फर्जी रजिस्ट्री घोटाले का खुलासा हुआ था। इस मामले में पुलिस अब तक 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है और 20 से अधिक आरोपी जेल में बंद हैं। इस घोटाले में दो बड़े अधिवक्ता भी आरोपी हैं।