तहसीलदार की पिटाई के मामले में कोर्ट में हाजिर हुए शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय, जानिए फिर क्या हुआ

157
खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर। प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए। उन पर गदरपुर में तहसीलदार की पिटाई का पुराना मामला चल रहा है।
वर्ष 2015 की बात है, जब अरविंद पांडेय शिक्षामंत्री नहीं थे। तब पांडेय समेत 12 लोगों के खिलाफ तहसीलदार शेर सिंह ग्वाल को पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद पुलिस ने चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी थी। तभी से यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बीच सरकार से वाद वापसी का पत्र भी कोर्ट को मिला था, लेकिन कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया था। लिहाजा आज शुक्रवार को शिक्षामंत्री पांडेय को कोर्ट में पेश हुए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जेल का ‌होगा विस्तार, इन सुविधाओं के मद्देनजर तलाशी जाएगी भूमि