Education news : बैंकों में स्कूलों के खाता खोलने के आदेश का विरोध, शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक नेता। यह मिला आश्वासन..

170
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : शिक्षा महानिदेशक के आदेश से गुस्साए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के शिक्षक जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के गूलरभोज स्थित आवास पर जाकर मिले। शिक्षक नेताओं ने इसे अव्यवहारिक फैसला बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। शिक्षामंत्री ने इस सही कदम उठाने का भरोसा दिया है।

जिलाध्यक्ष तिवारी व जिलामंत्री डिकर सिंह पडियार ने मंत्री को अवगत कराया कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत भारतीय स्टेट बैंक एवं एम0डी0एम0 के खाते केनरा बैंक में खोलने के आदेश दिए गए हैं जो कि अव्यावहारिक व विद्यालय व छात्र हित में नही है। मंत्री ने शिक्षकों के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस पर उचित निर्णय लेने के लिए सचिव को निर्देशित किया जाएगा |

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल आये युवक ने तैश में कर डाली हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में जिला अध्यक्ष नैनीताल मनोज तिवारी, जिला मंत्री नैनीताल डिकर सिंह पडियार, नैनीताल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदराम, कोटाबाग के अध्यक्ष नवीन चंद्र, कोटाबाग के मंत्री कमल गिन्ती, कोटाबाग के कोषाध्यक्ष पूरन चंद्र, दलवीर सिंह ,ओखल कांडा के ब्लॉक मंत्री गोपाल सिंह बिष्ट के अलावा कई पदाधिकारियों सहित जनपद उधम सिंह नगर के शिक्षक मौजूद रहे |