spot_img

कोरोना वायरस की जंग में अहम भूमिका निभा रहे उद्यमी निहाल सिंह, बांट चुके 5000 भोजन के पैकेट

बरेली। पवित्रमेंथी फेयर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी निहाल सिंह ने कोरोना वायरस से जंग में बड़ा योगदान किया है। उनकी समाज सेवा देखकर बड़े बड़े लोग हैरान रह गए हैं। निहाल ने पूरे बरेली में गरीब लोगों को 5000 राशन के पैकेट बांटे हैं। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की किट भी दी गई है। उन्होंने 35000 फेस मास्क बांटने के साथ-साथ 25000 साबुन का भी वितरण किया है। अब एक लाख और फेस मास्क बांटने जा रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में भी पांच लाख रुपये का फंड दे चुके हैं। कोरोना वायरस से जंग में अहम भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों की भी वे लगातार मदद कर रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!