कोविड केयर सेंटर से फरार कैदी बहन के घर मिला, गिरफ्तारी पर उसने किया यह भी खुलासा

216
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

रुद्रपुर में कोबिट केयर सेंटर में रखा गया कोरोना संक्रमित बाइक चोर अपनी बहन के यहां से पकड़ा गया है। उसकी बहन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रहती है। बाइक चोर कोरोना संक्रमित पिछले दिनों कोविड केयर सेंटर से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में ऊधमसिंह नगर पुलिस जुटी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद चोर ने बताया कि वह पैदल ही अपने दोस्त के यहां पहुंचा और वहां से कुछ रुपयों की मदद ले पीलीभीत अपने घर चला गया। पुलिस उसे यहां से न पकड़ ले, इस डर से बहन के यहां छिप कर रहने लगा।
उप्र के पीलीभीत जिले के रहने वाले और हाल निवासी ट्रांजिट कैम्प धर्मपाल को पुलिस ने बाइक चोरी में गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसकी कोरोना जांच कराई। जिसमें वह पॉजिटिव आ गया। पुलिस ने 19 सितंबर को आनंदम वेंकट हॉल में भर्ती किया गया था। अगले दिन वह फरार हो गया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को शक था कि जब धर्मपाल को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त उसका दोस्त मिलने आया था। शक के आधार पर दोस्त को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर पीलीभीत उसके तक पहुंचे। जहां से पता चला कि वह अपनी वहन के यहां छिपा हुआ है। पुलिस ने उसको वहां से गिरफ्तार कर लिया।