spot_img

शादी के टैंट, केटरिंग के नाम पर ज्वैलर को लगाई 15 लाख की चपत, धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

शहर के एक ज्वैलर को एक ठग ने लच्छेदार बातों में लेकर 15 लाख का चूना लगा दिया। ज्वैलर्स की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगी करने वाले ने शादी में टैंट, केटरिंग करने का एडवांस ले लिया था। बाद में मुकर गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हीरानगर निवासी कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक राजीव कुमार वर्मा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 28 नवंबर 2019 को कासगंज में उसके साले शिवांश वर्मा की शादी थी। इसी दौरान हरिपुर नायक निवासी अंकुर शर्मा ने उससे संपर्क साधा। अंकुर पूर्व से परिचित थे। अंकुर ने राजीव से कहा कि शादी में टैंट, कैटरिग, डीजे आदि काम ठेके पर करने लगा है। राजीव के मुताबिक 32 लाख में काम तय हुआ। जिसके बाद विश्वास में लेकर अंकुर ने उससे किश्तों में 15 लाख की रकम ले ली। आरोप है कि शादी से ठीक पहले अंकुर लापता हो गया। जिसके बाद मजबूरी में रुद्रपुर की एक पार्टी से शादी में काम करवाना पड़ा। इस बीच अंकुर शहर लौटा तो ज्वैलर ने पैसे लौटाने को कहा। शुरूआत में आनाकानी करने के बाद अंकुर ने एग्रीमेंट करने के साथ पांच चेक दे दिए। मगर बैंक में चेक बाउंस हो गए। जिसके बाद ज्वैलर राजीव ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि अंकुर खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!