spot_img

महिला पुलिस कर्मी को उसके पति ने हाईवे पर पटक-पटक कर पीटा, वीडियो वायरल फिर यह हुआ

न्यूज जंक्शन 24, बदायूं।

बदायूं में एक महिला पुलिसकर्मी की उसके ही पति ने बीच हाईवे पर पटक पटक कर पिटाई की। एकत्र हुए ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना दिया और वायरल कर दिया। यह वीडियो पूरे जिले और मंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, एसएसपी बदायूं ने इसका तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने महिला से तहरीर लेकर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

अलापुर निवासी रिंकू की पत्नी सुजाता पुलिस डिपार्टमेंट में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह पुलिस लाइन से अटैच है उसकी ड्यूटी शहर के कोविड केयर सेंटर पर लगाई गई है। सुजाता गुरुवार को सेंटर पर ड्यूटी कर रही थी, ड्यूटी खत्म होने के बाद उसका पति रिंकू बाइक पर बिठाकर अलापुर ले गया। अलापुर जाते समय हाईवे पर एक कॉलेज के पास उसने पत्नी को उतारा और पिटाई शुरू कर दी। इस बीच तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए लोगों ने टोका टाकी की तो पत्नी को बिठाकर फिर ले गया। कुछ किलोमीटर आगे जाकर इस्लाम गंज चौराहे के पास उसने बाइक को किनारे खड़ा किया और फिर पत्नी सुजाता की पिटाई शुरू कर दी। वर्दीधारी पत्नी को वह इतनी बुरी तरह से मार रहा था की महिला की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ ने जब उसे टोका तो वह उनसे भी भिड़ गया। हालांकि भीड़ का गुस्सा बढ़ते देख पत्नी को बिठाकर अलापुर की ओर चला गया। ग्रामीणों ने वर्दीधारी महिला की पिटाई का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया। वीडियो एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा के संज्ञान में भी आया तो वह सख्त हो गए। उन्होंने एसपी सिटी से मामले की जांच कर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है। एसएसपी का कहना है पिटाई करना ही गलत है। बल्कि वर्दी पहने महिला की पिटाई से विभागीय छवि भी धूमिल हुई है। ऐसे युवक के ख़िलाक सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!