Positive News: पिथौरागढ़-देहरादून के बीच फिर उड़ान भरेगी फ्लाइट, शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया

277
खबर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी देहरादून और चीन सीमा पर स्थित जिले पिथौरागढ़ के बीच एक बार फिर हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। केंद्र सरकार इस मार्ग पर हवाई सेवा शुरू करने को टेंडर प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। कंपनी का चयन जल्द ही होने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने यहां हवाई सेवा को और अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए एयरस्ट्रिप बढ़ाने का अनुरोध केंद्र से किया है।

देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच वर्ष 2018 में क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत फिक्स विंग हवाई सेवा शुरू की गई थी। यह सेवा देहरादून से पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच चली। इस मार्ग पर नौ सीटर विमान को चलाने की अनुमति दी गई थी। इसका किराया भी काफी कम था। किराया कम होने के कारण इसमें यात्री भी खूब आ रहे थे, लेकिन फिर इसमें तकनीकी दिक्कतें आने लगी। इस कारण इसके संचालन का समय घटाया गया। बाद में यह संचालन अनियमित हो गया। बीते वर्ष मार्च में यह सेवा बंद हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने लगातार केंद्र को हवाई सेवा संचालित करने को पत्र भेजे। जब केंद्र से सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो फिर प्रदेश सरकार ने स्वयं इस हवाई सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया। इसके लिए केंद्र को पत्र भेजा गया लेकिन केंद्र ने इसकी अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसी माह दिल्ली दौरे के दौरान केंद्र के सामने इस हवाई सेवा का मसला उठाया था। इस दौरान यह कहा गया कि एयरस्ट्रिप छोटी होने के कारण यहां केवल नौ सीटर हवाई जहाज के संचालन को अनुमति मिली है। ऐसे में एयरस्ट्रिप बढ़ाने से नौ सीटर से बड़े हवाई जहाज भी संचालित हो सकते हैं। इस पर केंद्र ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया था। अब केंद्र ने इस हवाई सेवा के लिए फिर से टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे का यात्रियों को तोहफा- इस बार होली पर 60 प्रतिशत अधिक ट्रेनें चलानें की तैयारी

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि केंद्र ने इस मार्ग पर टेंडर कर जल्द हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में जल्द इस मार्ग पर हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  गिरफ्तारी से बचने के लिए एक साल तक ठिकाने बदलता रहा दुष्कर्मी, इस इलाके से दबोचा