NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष पर बलात्कार का मुकदमा, कांग्रेस की युवा संगठन की प्रदेश पदाधिकारी ने लगाए संगीन आरोप

917
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष बलात्कार के मामले में फंस गए हैं। एक महिला ने मुखानी थाने में इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला भी कांग्रेस की युवा संगठन की प्रदेशस्तर की पदाधिकारी है।

महिला ने मुखानी पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि वर्ष 2018 से उसके पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी शख्स तरुण शाह लगातार उसका दुष्कर्म करता रहा। वर्ष 2019 में आरोपी युवक से पीड़िता को एक बच्चा भी हुआ। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता को समाज में बदनाम और बार-बार परेशान भी किया। आरोपी पीड़िता को शारीरिक संबंध न बनाने पर समाज में सब बना देने की और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका हैं। पीड़िता ने आरोपी के पास पिस्टल होने का हवाला देते हुए उससे अपने बच्चे व परिवार को जान का खतरा भी बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जताई 11 जिलों में बारिश की संभावना

पीड़िता की तहरीर पर हल्द्वानी के मुखानी थाने में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि महिला द्वारा पांच करोड़ की मांग की गई थी, पूरा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- खाई में गिरा बारात से लौट रहा वाहन, चार की मौत

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।