महिलाओं की बीमारियों के उपचार के लिए हल्द्वानी में एसके नर्सिंग होम एन्ड हॉस्पिटल का निःशुल्क शिविर, यह मिलेंगी सुविधाएं

211
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। महिलाओं को अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी आदि है तो घवराने की जरूरत नहीं है, इसके लिए बड़े स्तर पर हल्द्वानी में एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगने जा रहा है। एसके नर्सिंग होम एन्ड हॉस्पीटल की ओर से 14 फरवरी के लिए यह शिविर तिकोनिया स्थित अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है।
37 वर्षों से हल्द्वानी ही नहीं बल्कि कुमाऊं के लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते आ रहा एसके नर्सिंग होम एन्ड हॉस्पिटल समय-समय पर शिविरों का भी आयोजन करता है, ताकि गरीब लोगों को निशुल्क परामर्श मिल सके और वह भी समय पर उपचार करा सकें। इसी क्रम में 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक यह स्वास्थ्य शिविर लगने जा रहा है। शिविर में जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मृदुला गुप्ता और निशा जोशी रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगी। आयोजकों ने बताया कि गरीब और असहायों के लिए हर प्रकार की जांचों व उपचार में विशेष छूट दी जाएगी। चिकित्सकों ने बताया कि 24 घण्टे इमरजेंसी सुविधा भी अस्पताल में मौजूद है।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी