आज से राज्य के 22 हजार उपनल कर्मचारी पर, लड़खड़ाईं व्यवस्थाएं, हल्द्वानी एसटीएच में भटक रहे मरीज-तीमारदार

154
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में राज्य सरकार बड़ी मुश्किल खड़ी हो गइ है। उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण और सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने की मांग को लेकर आज से दो दिनी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। राज्य के करीब 22 हजार उपनल कर्मचारी इसमें शामिल हैं, जिससे पूरे प्रदेश में कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है।

कार्य बहिष्कार के तहत सभी जिला मुख्यालय में उपनल कर्मचारी डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। सात सितंबर को राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा।

एसटीएच के उपनल कर्मी पहले से ही हड़ताल पर

सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर हैं। इनके हड़ताल पर जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही लड़खड़ायी हुई हैं। अपनी मांगों को लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और राजकीय मेडिकल कालेज के उपनल कर्मचारियों ने अपना अलग बैनर बनाकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे हैं, जिसमें करीब 700 उपनल कर्मचारी शामिल हैं। अभी अस्पताल में 500 मरीज भर्ती हैं, जहां उनकी देखभाल नहीं हो पा रही है। ओपीडी भी सुचारू नहीं चल पा रही हैं।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।