उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को तोहफा, सीएम ने बढ़ाई पेंशन

603
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड राज्य आज अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रदेश भर में रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। देहरादून की पुलिस लाइन में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी पहुंचे हुए हैं। राज्य स्थापना के इस मौके पर प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए संघर्ष करने वाले राज्य आंदोलनकारियों (State Agitators) को बड़ा तोहफा दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों (State Agitators)  की पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों (State Agitators) को अभी तक पेंशन के रूप में 3100 रुपये मिलते थे, अब उन्हें 4500 रुपये और जिन लोगों को 5 हजार रुपये मिलते है उन्हें 6 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राज्य आंदोलनकारियों (State Agitators) और शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने राज्य स्थापना के लिए अपना बलिदान दिया। सीएम ने राज्य वासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मैं सैनिक परिवार से आता हूं, इसलिए मुझे परेड कार्यक्रम जैसे आयोजन से बड़ी प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार
2025 तक राज्य के दूरस्थ क्षेत्र हेली सेवा से जुड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मदद से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पूरी होने जा रही है। 2025 तक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा। देहरादून से टिहरी तक की टनल के लिए 8500 करोड़ की योजना है। हेमकुंड साहिब को शीघ्र रोपवे से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 235 करोड़ की लागत से बदरीनाथ धाम का विकास होगा

जल्द भरेंगे सरकारी विभागों के 24 हजार पद

सीएम ने ये भी कहा कि सरकारी विभागों 24,000 हजार पदों और रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र हो रही है। कुछ भर्तियां नई हो रही हैं कुछ तत्काल होने वाली हैं। हमने आवेदन शुल्क माफ किया है। अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 से 25,000 किया है। ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से 3500 किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया। 10वीं और 12वीं की छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराये जाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ से हल्द्वानी आ रहे थे चिकित्साधिकारी कि अचानक हो गया इतना बड़ा हादसा और चली गई जान...
CM धामी की घोषणाएं
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाई. जिन आंदोलनकारियों को 3100 रुपये पेंशन मिलती थी, उन्हें अब 4500 रुपए मिलेंगे। जिन्हें 5000 रुपये पेंशन मिलती थी उसे बढ़ाकर 6000 किया गया है
  • राज्य में खेल नीति 2021 जल्द लागू की जाएगी
  • जिला स्तर पर महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा
  • गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था की जाएगी
  • देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे
  • राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा
  • 48 घंटे अस्पताल में रहने वाली जच्चा को 2000 रुपये उपहार राशि दी जाएगी
  • प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी
  • सेवा का अधिकार अधिनियम में 190 सेवाओं को शामिल किया जाएगा
  • राज्य को आयुष वेलनेस का हब बनाया जाएगा
  • पर्यटक गृहों में आयुष वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे
यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।