हल्द्वानी- सड़क हादसे में व्यापारी की हुई दर्दनाक मौत

25
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हुआ है। शुक्रवार रात घर लौटते समय सड़क पार कर रहे एक व्यापारी को अनियंत्रित गति से जा रही स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के एमबी इंटर कॉलेज वाली रोड पर हुई। मृतक व्यापारी भानु पांडे (43) निवासी लालडांठ रोड हल्द्वानी की चंदन अस्पताल के पास दुकान चलाते थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे, वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी सड़क पार करते समय उन्हें तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी।

सिर में गहरी चोट लगने के कारण घायल व्यापारी को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, शनिवार दोपहर 11 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।