Haldwani news : दीपक बल्यूटिया के धरने पर बैठते ही हिला आरटीओ डिपार्टमेंट, जारी कर दी आठ महीने से रुकी रकम…

249
खबर शेयर करें -

 

सौरभ बजाज, हल्द्वानी

सम्भागीय परिवहन कार्यालय आरटीओ रोड पर कुमाऊँ टैक्सी यूनियन हल्द्वानी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन में चलने वाले वाहनों का लगभग पाँच माह से रुके हुए भुगतान के विरोध में सांकेतिक धरना दिया गया। धरने को कांग्रेस के दिग्गज नेता व कुमाऊं प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने समर्थन देकर जान डाल दी। दीपक बलुटिया की चेतावनी का असर यह रहा कि आरटीओ के अफसरों ने तत्काल पहुंच कर 47 लाख का बजट जारी कर दिया।

वाहन संचालकों का कहना था कि पाँच माह से रुका हुआ गाड़ियों का भुगतान जिसमें इन्हें दो माह का भुगतान हुआ हैं व गाड़ियां लगभग निरंतर आठ माह से सेवाएं दे रही हैं। भुगतान ना होने के कारण इनको अधिक परेशानियों का सामना कर पड़ रहा हैं। जिसमें इनको बैंक का ऋण , परिवार का भरण पोषण सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कांग्रेस नेता दीपक बलुटिया ने कहा कि जब तक इनका भुगतान नहीं हो पाता हैं तब तक धरना प्रदर्शन होता रहेगा। जिससे वैक्सीन कार्यक्रम में परेशानी आ सकती हैं। इनका शीघ्र बाकी शेष भुगतान कराया जाये । धरने की सूचना को लेकर तत्काल आरटीओ समेत कई अदिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दीपक बलुटिया से बात कर 47 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया। इससे वाहन संचालकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा

धरने में मुख्य रूप से दीपक बलुटिया, जीवन तिवारी, भुवन तिवारी, महेशानन्द, मनोज कुमार टम्टा, कुनाल गोस्वामी, एडवोकेट बृजेश बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, रिहान मिया, मो. शरीफ , रजत भट्ट, नफीज अहमद, प्रीत पाल सिंह, अंकित कनवाल, रियाज, आरिफ खान, तौहीद मिया अशद, संतोष कुमार, नारायण सिंह कुटियाल, शंकर प्रसाद टम्टा, नासिर हुसैन, अब्दुल हुसैन, पुरन बोरा आदि रहे।