हल्द्वानी- पुलिस ने पकड़ी जुए की चौपाल, नगदी के साथ 6 दबोचे

34
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में जुआरियों ने छत में ही चौपाल जमा दी। इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापा मार कर दिया। इससे जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने  मौके छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हजारों रूपए की नगदी और ताश के पत्ते बरामद की गई है।

मंगलपड़ा चौकी पुलिस को कारखाना बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली कि साहूकारा लाईन में एक मकान की छत पर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मार दिया। इस बीच जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर छह जुआरियों को धर दबोचा।

पकड़े गए जुआरियों में हरीश बोरा पुत्र दीवान बोरा निवासी गौलापार कालीचौढ़, राकेश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 8 रामपुर रोड हल्द्वानी, नजाकत हुसैन पुत्र शकावत हुसैन निवासी इंद्र नगर बड़ी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा, मोहमद असद पुत्र फिरोज अहमद निवासी लाइन नंबर 4 थाना बनभूलपुरा, संजय राय पुत्र डीसी राय निवासी मित्र कॉलोनी देवालचौड और अरविंद कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी शक्ति विहार गौजाजाली शामिल हैं।

पड़े गए जुआरियों पास से 9520 रूपए की नगदी भी बरामद हुई है। सभी पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।