न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। शहर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर मैदान में खेली जा रही क्रिकेट टूर्नामेंटर में आज आरके स्पोर्ट्स ने लालटेन प्रतिभीम की टीम को बड़ी शिकस्त दे दी।
12-12 ओवरों के इस मैच में आरके स्पोर्ट्स ने पूरे ओवर खेलकर 186 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालटेन प्रतिभीम की टीम 111 रन ही बना सकी। उसके सभी विकेट इस दौरान गिर चुके थे। इस तरह आरके स्पोर्ट्स ने 75 रनों से जीत दर्ज कर ली। इससे पहले मुख्य अतिथि समाजसेवक एवं युवा नेता उवेश राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि उवेश राजा को आयोजक वीर सिह बिष्ट ने सम्मान स्वरूप डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेट की।
आज के मैच में मुख्य रूप से आयोजक वीर सिह बिष्ट, अमरपाल संधू, पंकज अधिकारी, आरीश अली, सुलेमान ख़ान, अनस सिद्दीकी, राहुल सोराडी, रिंकू भाई, अंपायर सुनील आर्य, राहुल आर्य, पंकज आर्य, रवि आर्य, सोनू आर्य समेत तमाम गणमान्य युवाओ की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।