हल्द्वानी- तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंदी बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

110
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रामपुर रोड पर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय मनोज की मौत हो गई। हादसे में उनके साथी तेज सिंह थापा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मनोज और तेज सिंह बाइक पर देवलचौड़ की ओर जा रहे थे। रात करीब 11.30 बजे उनकी बाइक हल्द्वानी की दिशा से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई।

राहगीरों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। घायल तेज सिंह का इलाज चल रहा है। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजा गया है।