हल्द्वानी: पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसएसपी की “समाधान” पहल

27
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस कर्मचारियों के हित में एक सराहनीय कदम उठाते हुए एसएसपी नैनीताल,  प्रहलाद नारायण मीणा ने “समाधान” पहल की शुरुआत की है। यह पहल पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शुरू की गई है, जिससे उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पहल व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9412009771 के माध्यम से शुरू की गई है, जिसके जरिए पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे उच्चाधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी थाने, पुलिस लाइन और अन्य शाखाओं में तैनात कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने “समाधान” पहल के उद्देश्य और व्हाट्सएप नंबर की जानकारी दी। अब पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं और सुझावों को किसी भी समय इस हेल्पलाइन नंबर पर भेज सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो सकेगा।

इस पहल से पुलिसकर्मियों को राहत मिल सकेगी, क्योंकि पहले वे अपनी समस्याओं को महज मासिक अपराध गोष्ठी या सम्मेलन में ही उठा सकते थे, लेकिन अब वे तुरंत और सीधे अपने मुद्दों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। एसएसपी मीणा का कहना है कि यह पहल पुलिसकर्मियों के लिए तनावमुक्त कार्य जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस पहल के तहत, पुलिसकर्मियों को अपनी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए किसी भी विभागीय जटिलता से नहीं गुजरना पड़ेगा। वे व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्याएं और सुझाव भेज सकते हैं, जिनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसमें ड्यूटी पॉइंट से संबंधित समस्याएं, सुझाव, अवकाश आवेदन, या किसी भी अधिकारी की लापरवाही की जानकारी शामिल हो सकती है। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाना और उनके काम के माहौल को बेहतर बनाना है।

नैनीताल जनपद में एसएसपी के इस नए कदम से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें उम्मीद है कि इस पहल से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा और वे अपने कार्य में अधिक प्रभावी और तनावमुक्त हो सकेंगे। पुलिस कर्मियों ने एसएसपी मीणा की दूरदर्शी और कर्मचारी हितैषी पहल की जमकर सराहना की है, जिससे पुलिस विभाग में उत्साह और सकारात्मकता का माहौल बना है।