हल्द्वानी- अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार

29
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद में अराजकतत्वों, संदिग्धों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना, चौकी, एसओजी और यातायात प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में, तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चेकिंग के दौरान एक युवक से अवैध रूप से एक तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

अवैध हथियार रखने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवक का नाम आकाश रस्तोगी है, जो हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी, अर्जुनपुर, जिला नैनीताल का निवासी है। उसकी उम्र 24 वर्ष है।

पुलिस टीम

1. उ.नि. भुवन सिंह राणा (प्रभारी चौकी मंडी)

2. कानि. अरुण राठौर

3. कानि. ललित मेहरा

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 396/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है और अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।