ठेला-फड़ संचालकों ने विधायक से लगाई उत्पीड़न रोकने की गुहार, दिलाया ये भरोसा

34
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज व ठंडी सड़क में ठेला लगाने वालों के साथ हो रहे उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर युवा नेता हेमंत साहू के अगुवाई में तमाम ठेला फड़ लगने वाले व्यवसाईयों ने आज हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश से मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग की।

इस मौके पर विधायक सुमित ह्रदेश ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत फोन पर वार्ता कर उत्पीड़न रोकने गरीबों के साथ आ रही समस्याओं के समाधान करने को कहा सुमित ह्रदेश ने भरोसा दिलाया गरीबों की हितों हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

युवा नेता  हेमन्त साहू का कहना ठेला फड़ वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया गरीबों को जब तक न्याय नही मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान भूप्पी सिंह, संपत कुमार,  दिलीप कश्यप, कैलाश चंद्र, लेखराज कश्यप, गोविन्द जोशी, दुर्गा प्रसाद कश्यप, देवेंद्र जलाल, राजीव गुप्ता समेत तमाम लोग थे।