spot_img

होटल में रुकी छात्रा के बाथरूम में तांका झांकी कर रहे थे होटलकर्मी, साथ रुके लोगों ने फिर किया ये काम

न्यूज जंक्शन 24, मुरादाबाद।

यूपीएससी की परीक्षा देने आई नोएडा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी होटलकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को नगर में यूपीएससी परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा देने गौतमबुद्ध नगर के आम्रपाली, सेक्टर 45 निवासी सचिन कुमार अपने भाई और दो महिला मित्रों के साथ मुरादाबाद आए थे। उन्होंने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में दो कमरे बुक किए। एक में वह अपने भाई के साथ ठहरा था और दूसरे में महिला मित्र ठहरी थी। होटलकर्मी पर आरोप है कि रात को बाथरूम की खिड़की से कर्मचारी बार-बार महिला मित्र के कमरे में झांक रहा था। रात में ही महिला मित्र ने उसकी हरकत पर नजर रखी। सुबह जब महिला शौचालय गई तो होटलकर्मी फिर ताकाझांकी कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत होटल मैनेजमेंट से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच सभी ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मझोला पुलिस आरोपी को थाने ले गई और सचिन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपति शहर कोतवाली क्षेत्र के कंजरी सरांय निवासी रजनीश शर्मा है। उसका चालान कर जेल भेज दिया ।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!