spot_img

रोज झगड़ती थी पत्नी, इसलिए पति ने पकड़ा और चाचा ने रेत दिया गला

न्यूज जंक्शन 24, खटीमा

पुलिस ने दो दिन पहले लापता हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति और चचिया ससुर (पति के चाचा) को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि 2 दिन पूर्व बानूसी निवासी एक महिला ने अपनी बेटी डिम्पल (29 वर्ष) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा जांच करने पर महिला के गायब होने में महिला के पति पर ही संदेह हुआ। जिस पर पुलिस ने महिला के पति नीरज कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो नीरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। नीरज ने बताया कि उसने आपसी मनमुटाव के कारण अपने चाचा विनोद के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने पत्नी को पकड़ रखा था और चाचा ने उसका गला रेत दिया। बाद में उसका शव जंगल में में फेंक दिया।
नीरज ने बताया कि वह अपनी बाइक पर अपनी पत्नी डिंपल को अपने चाचा के साथ बग्गा चैवन के जंगल में ले गया और फिर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर मृतका डिंपल का शव, हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!