spot_img

प्रेम विवाह से खुश नहीं थे माता-पिता, इसी का पति ने उठाया फायदा और फिर दे दिया यह खौफनाक अंजाम

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर ।
रुद्रपुर में शुक्रवार को हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के खुलासे से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। लालच के लिए लोग रिश्तों का खून किस तरह करते हैं इस घटना ने बता दिया है। मगर चर्चा है कि दामाद तो जैसा निकला वैसा निकला, लेकिन एक बेटी इतनी निर्दयी कैसे हो गई। यह गले नहीं उतर पा रहा है। दूसरे दिन खुली परतों की पड़ताल में पता चला कि प्रेम-विवाह से परिजन नाराज थे और इसी का पति ने फायदा उठाया। हालांकि हत्या करने की बात फिर भी पत्नी से छुपाई थी ताकि उसका खून परिजनों के लिए न फड़क उठे।

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप, आजादनगर स्थित मकान के फर्श में छिपी मिली चार लाशों के बाद शहर में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने जमीन खोदकर चारों शव निकालने के बाद पुलिस ने हत्यारोपित विजय और नरेंद्र के साथ ही उसकी पत्नी लीलावती पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। हत्यारोपित नरेंद्र और विजय को जेल भेज दिया, जबकि लीलावती से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप ललित मोहन जोशी ने बताया कि पूछताछ में लीलावती ने बताया कि नरेंद्र से उसने प्रेम विवाह किया था। इससे उसके माता पिता खुश नहीं थे। 2015 तक वह मायके में पति के साथ रही। बाद में मोहल्ले में ही अलग मकान लेकर रहने लगे। मकान आमने सामने भले था लेकिन मायके वालों से बोलचाल नहीं थी। अप्रैल 2019 के बाद वह माता-पिता और बहनों से नहीं मिली थी। उसने जब अपने परिजनों के बारे में पति से पूछा तो उसने बोल दिया कि पूरा परिवार हल्द्वानी शिफ्ट हो गया हैं। सालभर से जब माता-पिता नहीं दिखे तो उसने नरेंद्र से फिर पूछा। नरेंद्र ने फिर भी यही बता दिया कि हल्द्वानी में रह रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं पता था की वह दुनिया में ही नहीं हैं। पति ने उनकी नाराजगी का फायदा उठा यह खौफनाक खेल खेल दिया।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!