अगर कोई आपसे घूस मांगे तो इस पर करें व्हाट्सएप, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेज सकेंगे, होगी कार्रवाई

367
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शपथ ग्रहण लेने के अगले ही दिन यानी आज एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को भगवंत मान ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने एलान किया कि 23 मार्च शहीद दिवस पर यह हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मान ने ट्वीट किया कि हम भगत सिंह की शहादत के दिन भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। यह हेल्पलाइन नंबर मेरा व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेजें। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं रहेगा।

भगवंत मान के एलान के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि जब कोई आपसे रिश्वत मांगे तो ना न कहें बल्कि बातचीत रिकॉर्ड करें और वीडियो/ऑडियो व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।