आप स्वास्थ्य संबंधी परेशान हैं तो तुरंत उठाएं लाभ, यहां लग रहा विशाल निःशुल्क शिविर

422
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24 : haldwani

अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है तो चिंता छोड़ दें, हल्द्वानी में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर 30 अप्रेल शनिवार को लगने जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ विनय खुल्लर जांच के साथ ही आपको उचित उपचार की सलाह देंगे।

आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर (एम.डी) ने बताया कि ऑफिसर कालोनी केनाल रोड निकट तिकोनिया में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक लगने वाले निशुल्क शिविर में मधुमेह, उच्चरक्तचाप, त्वचा रोगी, जोड़ो के दर्द, स्पॉन्डिलाइटस, बालो का झड़ना, डिप्रेसन, अनिद्रा, पेट संबंधित रोगियों को परामर्श देंगे। डॉ खुल्लर के मुताबिक शिविर में रोगियों का शूगर, एच बी1सी (Hba1c) जाँच होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार- वाहन से पुलिस ने बरामद की नौ लाख की अंग्रेजी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

विदित रहे कि इस तरह के शिविर गरीब रोगियों के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। जो बड़े अस्पतालों में महंगा इलाज नहीं करा सकते। डॉ खुल्लर ने शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी है।