spot_img

भारतीय स्टेट बैंक में है आपका खाता तो जल्द निपटा लें अपने काम, आज रात से बाधित हो रही कई सेवाएं, बैंक ने किया ट्वीट

हल्द्वानी। अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आज और कल कुछ घंटों के लिए बैंक की कई सेवाएं बाधित रहेंगी। ऐसे में आपके काम अटक सकते हैं। इसलिए ग्राहक अपने सभी जरूरी काम जल्द निपटा लें। इस संदर्भ में बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी जारी किया है।

एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है कि ग्राहक तीन घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो, आईएमपीएस, योनो बिजनेस और योनो लाइट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा मेंटेनेंस के काम के कारण किया जा रहा है। एसबीआई ने बताया कि बैंक चार सितंबर 2021 को रात 10.35 बजे से देर रात 1.35 बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगा। यानी आप इस समय इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। SBI ने कहा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!