चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में ही रोके जाएंगे श्रद्धालु

382
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इसे लेकर सरकार पुरजोर तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार चारधाम यात्रा में रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में चारधामों में ज्यादा भीड़ न बढ़े इसके लिए ऋषिकेश में ही व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही है। भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को यहां रोका भी जा सकता है। खुद सीएम धामी का कहना है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके व्यवस्था जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे चारधाम यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ें। इस बार देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक रूट तलाशा जा रहा है। यात्रा रूट पर रहने की सुविधा, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। चारधाम यात्रा पर तीन बार बैठकें भी हो चुकी हैं, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।