लालकुआं में एसडीएम ऋचा सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड, फिर कहा यह

192
खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। पूरे देश में सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत लालकुआं में दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में लाल कुआं के उप जिलाधिकारी रिचा सिंह सहित नगर पंचायत कर्मियों, तहसील कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
लालकुआं क्षेत्र में दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान मंगलवार को पुराने बुध बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र के भवन में आयोजित किया गया ।
लालकुआं उपजिलाधिकारी रिचा सिंह ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह, अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, नगर पंचायत कर्मी दीप लोहनी, सोनू भारती, मनोज बर्गली, नरेश पाल, महेंद्र कुमार, कांता प्रसाद सती सहित कुल 62 लोगों कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई।
इस दौरान एसडीएम रिचा सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का आम आदमी के स्वास्थ्य पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है यह वैक्सीन कोरोना की रोकथाम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण हादसा- आपस में टकराई तीन कारें, तीन लोगों की मौत