भारत और नेपाल ने सील की अपनी सीमाएं, आम लोगों की आवाजाही बंद, इसलिए उठाया गया कदम

417
# India and Nepal border sealed
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, चंपावत। उपचुनाव (Champawat by-election) को देखते हुए भारत नेपाल सीमा को सील (India and Nepal border sealed) कर दिया गया है। 31 मई को चंपावत में मतदान होना है, जिसके चलते टनकपुर-बारमदेव नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। चंपावत जिला प्रशासन का कहना है कि उपचुनाव के लिए मतदान के बाद 1 जून को दोबारा बार्डर को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी मैदान में हैं। सीएम धामी को जीत दिलाने के लिए बीजेपी ने इस सीट पर जमकर चुनाव प्रचार किया है। सरकार के अाधा दर्जन मंत्री और संगठन के दिग्गजाें के साथ बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने यहां पहुंचे। यहां पर 31 मई को मतदान होना है। यहां लिहाजा, निर्वाचन आयोजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। शांतिपूर्ण तरीके चंपावत उपचुनाव संपन्न हो सके, इसके लिए आज चुनाव से 72 घंटे पहले दोनों देशों ने अपनी सीमाएं सील (India and Nepal border sealed) कर दी हैं। वहीं, मतदान संपन्न होने के बाद 1 जून को बॉर्डर आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- इस तिथि को घोषित होगा हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने घोटा पति का गला, अस्पताल ले जाने पर उठ गया हत्या के रहस्य से पर्दा

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।