लचर स्वास्थ्य सेवाओं और सड़कों की बदहाली के खिलाफ 27 को इंदिरा करेंगी उपवास

203
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : प्रदेश में बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं और बदहाल सड़कों को लेकर प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश 27 अगस्त को बुद्ध पार्क में 11 बजे से उपवास पर बैठने जा रही हैं।
डॉ. हिर्देश ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलकर सामने आ गई है। मरीज कोरोना से कम अव्यवस्था से ज्यादा आहत हैं। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार सामने आ रहीं अव्यवस्थाओं पर तो खुद मुख्यमंत्री को भी स्वीकार करना पड़ा। अधिकारी मनमानी पर उतारूँ हैं, जनता की सुनवाई तो दूर विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है। सड़कों का हाल सबसे बुरा है। गड्ढों में सड़कें तलाशनी पड़ती हैं। इसी कारण मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जो सरकार खुद क्वारनटाइन हो वह क्वारनटाइन सेंटरों की व्यवस्था क्या सुधारेगी। पिथौरागढ़ में इतनी बड़ी आपदा आ गई, तमाम परिवार बेघर हो गए। कइयों की मौत हो गई। मगर मुख्यमंत्री को एक बार जिले की हालत देखने की फुर्सत नहीं मिली। इन सब मुद्दों को लेकर उनको मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है।