जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल ने बनाया इतिहास, लड़कियाें में काव्या बनी टॉपर

545
# UP Board High school result released
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। इसमें जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया, बल्कि आईआईटी जेईई में अब तक का सर्वोच्च स्कोर हासिल कर इतिहास रच दिया है। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं लड़कियों में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है।

मृदुल का स्कोर यह 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर है। पिछले एक दशक में, उच्चतम स्कोर 96 रहा है। जब वर्ष 2012 में टॉपर ने कुल 401 में से 385 स्कोर किया था। वहीं 2020 में, जेईई एडवांस परीक्षा 396 अंकों की थी और उच्चतम अंक 352 थे, जो लगभग 88.88 फीसदी है। मृदुल ने जेईई मेन 2021 की परीक्षा में भी टॉप किया था। सत्र 1 और सत्र 2 में 300 अंकों के साथ 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था।

यहां देखें रिजल्ट

जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। जिन छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे कल यानी 16 अक्टूबर से जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।