spot_img

सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 22 साल पूरे, भावुक हो गईं काजोल


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 22 साल पूरे होने पर भावुक हो गयी।
करण जौहर के निदेर्शन में बनी सुपरहिट फिल्म को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं। फिल्म में शाहरूख खान, काजोल और रानी मुखजीर् ने मुख्य भूमिका निभायी थी। सलमान खान फिल्म में कैमियो भूमिका में थे।

काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘कुछ कुछ होता है’से जुड़े तीन वीडियोज शेयर किए हैं। तीनों में फिल्म’कुछ कुछ होता है’से जुड़े काजोल के डायलॉग सुनाई दे रहे हैं। पहले वीडियो में काजोल रोती हुई बोल रही हैं ‘मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया रिफता बी’. वहीं, दूसरे वीडियो में काजोल इस फिल्म के डायलॉग को बोलती हैं,’कुछ कुछ होता है राहुल (शाहरुख खान) तुम नहीं समझोगे’। वहीं तीसरे वीडियो में काजोल कहती है,’राहुल इज ए चीटर’।”

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!