लालकुआं में गरमाया सीमा विस्तार का मामला, देहरादून में शैलेष बगौली से पवन चौहान और दुम्का ने बोला यह दो टूक

279
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं। लाल कुआं नगर पंचायत सीमा विस्तार मामले में पंख लगते दिखाई दे रहे हैं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका के नेतृत्व सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली से मुलाकात कर लाल कुआं नगर पंचायत का अति शीघ्र सीमा विस्तार करने की मांग की।

सोमवार को क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका के नेतृत्व में देहरादून स्थित सचिवालय पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली को ज्ञापन की प्रति सौंपते हुए कहां की लाल कुआं नगर पंचायत से सटी लगभग एक दर्जन कॉलोनियों मेंं निवास कर रहे लोग नगर पंचायत में शामिल ना होने के चलते हैं कई सरकारी योजनाओं से वंचित रहते हैं तथा वहां पर साफ-सफाई से लेकर मोहल्लों में सड़क व नाली निर्माण तक नहीं हो पाता है यही नहीं नगर से सटी बंगाली कॉलोनी हाथीखाना नगीना कॉलोनी 25 एकड़ बजरी कंपनी निर्मल कॉलोनी विद्युत कॉलोनी खड्डी मोहल्ला संजय नगर आदि कॉलोनियों में निवास करने वाले लोग सीमा विस्तार ना होने के चलते जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर विभिन्न योजनाओंं के लाभ के लिए जगह जगह ठोकरें खाते रहते हैं उन्होंने मुख्य सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली से लाल कुआं नगर पंचायत सीमा विस्तार के लिए अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।