Kashipur news : मां मौसा-मौसी ने नाबालिग का सौदा कर कराया विवाह, शराबी पति ने दी यह यातना तो भाग आई युवती। पीड़ा सुनाई तो पुलिस भी हैरान

151
खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा, काशीपुर

पिता की मौत के बाद लालची मां व उसके मौसा-मौसी ने एक नाबालिग का सौदा कर उसकी शादी करा दी। शादी के करीब सात माह बाद नाबालिग जैसे-तैसे घर पहुंची और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर उसकी मां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस को 112 पर एक लड़की का फोन आया तथा उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी मां, मौसा व मौसी ने बीती 14 जनवरी 2021 को उसका सौदा कर उसकी शादी हरियाणा के जिला रेवाडी थाना कोट दाईका निवासी टोनी पुत्र महेन्द्र सिंह से कर दी थी। वह किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर आई है तथा उसके ससुराली उसे जबरदस्ती हरियाणा वापस ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने थाना कुंडा क्षेत्रांगर्तत ग्राम किलावली पहुंच लड़की की मां चरनजीत कौर पत्नी स्व. खजान सिंह, मौसी रजनी कौर व मौसा पाल सिंह उर्फ पाला को गिरफ्तार कर मौके से नाबालिग को बरामद कर लिया। जबकि पति समेत चार अन्य लोग मौके से फरार हो गये। हाई स्कूल मार्कशीट के अनुसार बरामद लड़की की जन्म तिथि 14 मार्च 2004 लगभग 17 वर्ष पाई गई। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का मौसा पाल सिंह पिछले दो वर्ष से हरियाणा के रेवाड़ी में जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है। उनके द्वारा उसे व उसकी मां व मौसी वहां बुलाकर रेवाड़ी निवासी टोनी पुत्र महेन्द्र सिंह से जबरदस्ती कर दी गई तथा उसके बड़े भाई को भी शादी में नहीं बुलाया गया।
सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि शादी के बाद उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे परेशान होकर वह बीती 2 जुलाई की दोपहर करीब तीन बजे वहां से भागकर तीन जुलाई को ग्राम किलावली पहुंच गई। बताया कि जब इसकी सूचना उसके ससुरालियों को लगी तो वह नाबालिग को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने लड़की की मां चरनजीत कौर पत्नी स्व. खजान सिंह, मौसी रजनी कौर व मौसा पाल सिंह उर्फ पाला व पति टोनी, रेवाड़ी के थाना ढैणा नागलमुन्दी निवासी कालू, संजय पुत्र कालू, शालू पत्नी संजय व शादी कराने वाले पंड़ित के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है। जबकि फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  इस दिग्गज कांग्रेसी की पुत्रवधु ने पकड़ा कमल, समर्थक भी हुए शामिल

पुलिस टीम में यह रहे मौजूद

पुलिस टीम में कुण्डा थाना एसओ अरविन्द चौधरी, एसआई महेश चन्द्र, महिला एसआई सुप्रिया नेगी, कां. अमित कुमार, विनोद मेहता, हेड कां. सतीश बाबू, महिला कां. लोकेश देवी व संजय कालाकोटी रहे।