केदारनाथ उपचुनाव: ये 40 नेता बने कांग्रेस के स्टार प्रचार

24
#existence of Uttarakhand Congress in Parliament
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में उपचुनाव में फतह के लिए कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की सिफारिश पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पार्टी के विभिन्न नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है।

इस सूची में प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गुरदीप सिंह सप्पल, गणेश गोदियाल, सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेंदर शर्मा, भुवन चंद्र कापड़ी, और अन्य प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि पार्टी के सभी स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय करेंगे। इस रणनीति के जरिए कांग्रेस पार्टी केदारनाथ उपचुनाव में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रही है।