पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती के बाद जानें अपने शहर में कहां पंहुचा रेट

243
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून/हल्द्वानी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे महंगाई  के बोझ तले दबे लोगों को बेहद राहत मिली है।

पेट्रोल डीजल की क़ीमतों मे यह कटौती रात 12 बजे से लागू हो चुकी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल 9.50 रुपये तो डीजल 7 रुपये सस्‍ता हो गया है। आइये जानते हैँ कि आपके शहर में पेट्रोल डीजल का दाम अब कितना है।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में सौतेली मां ने कर दिया मासूम बेटी का कत्ल, गिरफ्तार

देहरादून में आज से पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.40 रुपये प्रति लीटर तो डीजल डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा हल्द्वानी में पेट्रोल 94.46 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 93.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी तरह अल्मोड़ा में पेट्रोल 95.49 रुपये व डीजल 90.48 रूपये प्रति लीटर पहुंच गया है। चम्पावत मे पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 91.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीँ पिथौरागढ़ में आज पेट्रोल के रेट 97.12 रुपये और डीज़ल 91.96 रुपये प्रति लीटर है।