Bareilly-जनिए पुलिसकर्मियों ने किया ऐसा क्या काम, जो स्वर्ण पदक होगा उनके नाम

182
खबर शेयर करें -

बरेली। जिले में स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति को सफेमा के तहत फ्रीज कराने वाले पुलिसकर्मियों को  गणतंत्र दिवस पर स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही एसएसपी ऑफिस में अच्छा काम करने के लिए पुलिसकर्मी को भी स्वर्ण पदक दिया गया है। बता दें कि बरेली में बीते एक साल से तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई कर अभियान चला रखा है।

फतेहगंज पूर्वी के पूर्व प्रधान छोटे के पास से पुलिस को 20 किलो स्मैक बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने 40 से अधिक तस्करों के नाम खोलकर कई लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पांच तस्करों के खिलाफ माफिया की फाइल भी खोल दी और 100 करोड़ के लगभग की संपत्ति को जब्त करके पुलिस ने कई निर्माण भी तुड़वा दिए। इसके चलते एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल व इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह को स्वर्ण पदक दिया गया है।

वहीं पुलिस ऑफिस में तैनात अकाउंटेंट रहीमुद्दीन को भी स्वर्ण पदक दिया गया है। इसके साथ ही एडीजी के स्टाफ अफसर ओपी यादव को पुलिस मेडल सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। वह स्टाफ अफसर होने से पहले जिले में ही एसपी ट्रैफिक के पद पर तैनात रहे थे।