Corona in Kumbh : कुंभनगरी हरिद्वार में फटा कोरोना बम, महामंडलेश्वर की मौत। संतों में हड़कंप

611
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब जानलेवा बनती जा रही है। कुंभ नगरी हरिद्वार में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित महामंडलेश्वर कपिल देव दास जी की मौत हो गई, इससे संतों में हड़कंप मच गया है। इधर, प्रशासन ने मौत को देखते हुए जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कई गुना बढ़ गया है। हरिद्वार के रुड़की में आईआईटी में बने एक क्वारनटाइन सेंटर में एमटेक के छात्र की मौत हो गई तो गुरुवार को कुम्भ में भी कोरोना ने बड़ा झटका दे दिया। कोरोना संक्रमित कपिल देवदास की मौत हो गई। संक्रमित होने पर महामंडलेश्वर कपिल देवदास को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वह चित्रकूट के महामंडलेश्वर हैं। कपिल देवदास के निधन से संतों में हड़कंप मच गया है। इधर, प्रशासन ने कोरोना जांच तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान का अनुमान